The Madhya Pradesh government has apparently supplied rice suitable for horses and cattle for human consumption through the public distribution system in tribal-dominated districts of Balaghat and Mandla during the coronavirus pandemic.
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त भोजन देने के नाम पर मजाक हो रहा है. गरीबों को दिया गया चावल इतना घटिया जो सिर्फ मवेशियों को ही दिया जा सकता है. प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में घोड़ों और मवेशियों के खाने लायक चावल पीडीएस के जरिए लोगों में बांटा गया. ऐसा बालाघाट और मंडला जिलों में किया गया है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये खुद केंद्र सरकार कह रही है. इस आशय पर केंद्र ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है.
#MadhyaPradesh #Rice #PDS #OneindiaHindi